sagarmanthanam
Uncategorized

इस सड़क का हर किलोमीटर होगा 6 करोड़ का

सोने चांदी की डगरिया तू देख बबुआ

80 के दशक में डॉन फ़िल्म का ये गीत खासा प्रचलित हुआ था। लेकिन इस गीत के बोल में से(ई है बम्बई नगरिया की जगह ) अब “ई है सागर नगरिया तू देख बबुआ, सोने चांदी की डगरिया तू देख बबुआ”।

करीब चालीस साल बाद विकास का पहिया घूमते हुए सागर तक आ पहुंचा है। यहां स्मार्ट सिटी के तहत उच्च स्तरीय निर्माण कार्य होने हैं। ये सागर को चमचमाते शहरों में बदलने की कवायद ज़ोर पकड़ने लगी है। सोशल एरियाज में पार्कों, फुटपाथों, सेल्फी पॉइंट्स के बाद अब सैनेजेस का काम शुरू हुआ। इसके बाद अब 13 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण कार्य होने जा रहा है। जो करीब 80 करोड़ की लागत से तैयार होंगी। लिहाज़ हर किलोमीटर करीब 6 करोड़ की लागत का सफर भी तय करने वाला है।

रविवार को विधायक शैलेन्द्र जैन और सांसद राजबहादुर सिंह ने नारियल फोड़कर  काम शुरू करने की हरी झंडी देदी है। 

क्या कहता है मास्टर प्लान

विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि स्मार्ट सिटी में लगभग 79 करोड रुपए की लागत से स्मार्ट सड़कों का निर्माण किया जाना है जिसका भूमि पूजन प्रदेश के यशस्वी नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय भूपेंद्र सिंह जी के कर कमलों से पूर्व में हो चुका है इसके प्रथम चरण में आज तीली तिराहा से प्रारंभ होकर सिविल लाइन चौराहे तक की सड़क निर्माण कार्य का श्रीगणेश किया गया है।

पहले इसलिए बनेगा 2 किलोमीटर का हिस्सा

पूर्व में यह सड़क 20 मीटर चौड़ाई की बनाई जाना थी। परंतु हम सभी ने मिलकर यह तय किया है। मास्टर प्लान के अनुसार इस सड़क की चौड़ाई लगभग 30 मीटर है और इसमें 2 किलोमीटर का क्षेत्र ऐसा है जिसमें काफी कम मात्रा में अतिक्रमण है और 30 मीटर चौड़ाई की सड़क इसमें सुगमता से बनाई जा सकती है। इस भाग के निर्माण कार्य का आज हमने शुभारंभ किया है और लगभग 2 किलोमीटर की सड़क बनाकर हमआम जनता के बीच मॉडल के रूप में प्रस्तुत करेंगे।

निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह के साथ चर्चा करते विधायक व सांसद

लोग खुद हटा लें अतिक्रमण

लोगों को संज्ञान में आ सके की हम इस तरह का निर्माण कार्य कर रहे हैं। आगे का जो अतिक्रमण लोगों ने किया है उसे स्वतः तोड़कर विकास को रास्ता और गति प्रदान करें।

 

ये रहे मौजूद

इस दौरान तिली वार्ड के पार्षद सुबोध पाराशर नितिन बंटी शर्मा डॉ डी पी चौबे विनय मिश्रा चक्रेश पटेल कैलाश चौरसिया पुरुषोत्तम चौरसिया सुमित तोमर सचिन शर्मा हेमंत यादव उपस्थित रहे

Related posts

सागर में तेज़ी से बढ़ते कोरोना के बीच एक विधानसभा में उपचुनावों की चुनौती।

admin

FNQ Wildlife Rescue Volunteers’ Warnings In Baby Bird Season

admin

अगर वोट करने वाली जनता कोई और होती तो बात अलग थी।

admin

Leave a Comment