sagarmanthanam
न्यूज़

ढाबों और गली मोहल्लों में बिकने वाली अवैध शराब कहीं आपकी जान न लेले।

ढाबों और गली मोहल्लों में बिकने वाली अवैध शराब कहीं आपकी जान न लेले।

सागर। यदि आप शराब के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं। सरकारी दुक्कनों के अलावा कहीं से भी अवैध शराब न खरीदें। कहीं यहां वहां से खरीदी शराब आपकी जान ही न लेले। ये हम नहीं कह रहे बल्कि सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती वंदना पाण्डेय ने मदिरा उपभोक्ताओं से ये अपील की है। उन्होंने मदिरा का क्रय केवल शासकीय मदिरा दुकानों से करने की अपील विगत दिवस मुरैना जिले एवं इससे पूर्व में उज्जैन जिले में अवैध जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौतों के चलते की है। इन घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी विभाग सागर सभी. मदिरा उपभोक्ताओं से अपील करता है कि जीवन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से मदिरा का क्रय केवल शासकीय मदिरा दुकानों से करें।

यहां करें शिमायत

शराब हानीकारक है

सागर जिले अंतर्गत यदि किसी भी क्षेत्र में अवैध मदिरा का विक्रय किसी भी व्यक्ति के संज्ञान में आता है तो इसकी सूचना श्री केदार शर्मा , सहायक जिला आबकारी अधिकारी को मोवाइल नंबर 70009-85562 एवं आबकारी उपनिरीक्षक श्री रामाश्रय चतुर्वेदी के मोवाइल नंबर 70001-55636 पर दिये जाने के साथ – साथ जिले के अनुज्ञप्तिधारी मेंसर्स हिमालया ट्रेडर्स के पार्टनर श्री आशीष शुक्ला के मोवाइल नंबर 83490-01065 पर सूचित करें ताकि जिले अंतर्गत अवैध मदिरा के विक्रय पर प्रभावी रूप से रोकथाम लगाई जाकर संदिग्धों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जा सके ।

Related posts

जब अपने मवेशियों को बचाने बाघ से लड़ गया एक चरवाहा

admin

लहरों के बीच सुट्टा मारने की दीवानगी में, चिलम नहीं जान हथेली पर लेली

admin

क्या हुआ जब शहर में घुस आया राजकीय पशु

admin

Leave a Comment