sagarmanthanam
अपराध

नवविवाहिता पति पत्नी झूले फांसी के फंदे पर

नवविवाहिता पति पत्नी झूले फांसी के फंदे पर

अमित प्रभु मिश्रा

सागर। राहतगढ़ थाना अंतर्गत एक ऐसा संदिग्ध मामला सामने आया है जिसमें नवविवाहिता पति पत्नी फांसी के फंदे पर झूल गए। खबर राहतगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम महूना गुजर से है। 23 साल के जगदीश और उनकी पत्नी 20 वर्षीय गोरा ने फांसी लगाली। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे जिनकी शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी। जिस वक़्त यह घटना हुई मृतक की दोनों बहने बाहर खेल रही थी पिताजी और मा खेत पर गए हुए थे। जब दोनों बहने घर पहुंची तो भी की लैश फंदे पर झूल रही थी। दोनों ने दूसरे कमरे में जाकर देखा तो भाभी भी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। इसके बाद बच्चियों ने पिता को सूचना दी। पुलिस को सूचित करने के बाद टीआई अनिल सिंह, एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल सिंह का कहना है कि मर्ग कायम कर लिया है विवेचना जारी है।

Related posts

5 टेस्ट में 45 विकेट लेने वाले आर अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी धरती पर खेलेंगे पहला टेस्ट

admin

मंदिर परिसर से मिले दो लोगों के शव, करंट की चपेट में आने से गयी जान

admin

जाने विकास दुबे की गिरफ्तारी से लेकर एनकाउंटर की पूरी कहानी

admin

Leave a Comment