sagarmanthanam
न्यूज़

स्मार्ट सिटी सीईओ निकले निरीक्षण पर, इन प्रोजेक्टस को लेकर दिए दिशा निर्देश

स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत प्रगतिशील प्रोजेक्ट्स का स्मार्ट सिटी सीईओ ने किया निरीक्षण

सागर। स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत सागर में प्रगतिशील प्रोजेक्ट्स क्रमशः लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेकफ्रंट डेवलपमेन्ट, स्मार्ट रोड कॉरिडोर, विद्युत शवदाह गृह, स्मार्ट टॉयलेट, रैनबसेरा, कबूला पुल तिराहा जंक्शन इम्प्रूबमेंट सहित अन्य प्रगतिशील कार्यों का स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने स्थल निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारीयों को सामान्य सुधार बताये एवं समय सीमा का ध्यान रखते हुए तेजी से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।


लाखा बंजारा लेक रिजुवनेशन एंड लेकफ्रंट डेवलपमेन्ट अंतर्गत डीसिल्टिंग कार्य की प्रगति की सराहना करते हुए कहा की नाला टैपिंग हेतु जहाँ चिन्हांकन कर लेआउट डाल चुके हैं वहाँ से टैपिंग और पाइपलाइन डालने का कार्य प्रारंभ कर शीघ्रातिशीघ्र एसटीपी निर्माण कर इस कार्य को पूर्ण करें।


विद्युत शवदाह गृह का स्थल निरीक्षण कर शवदाह गृह के आस-पास अच्छी घांस, पौधे आदि लगा कर सुन्दर गार्डन तैयार करने एवं शवदाह गृह बिल्डिंग में दिन में पर्याप्त प्राकृतिक रोशनी रहें ऐसा प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया। स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत कार्य की गति को बढ़ाने हेतु निर्देशित करते हुए कहा चुकी सड़क को पूर्णतः बंद नहीं किया जा सकता इसलिए वाहनों के गुजरने के लिए जगह का ध्यान रखते हुए पूर्ण सावधानी के साथ कार्य करें। इसके साथ ही केंट क्षेत्र अंतर्गत कबूला पुल तिराहे पर लगाएं जा रहे आईटीएमएस सिग्नल एवं जंक्शन इम्प्रूवमेंट का भी निरीक्षण किया।

 

Related posts

मंदिर परिसर से मिले दो लोगों के शव, करंट की चपेट में आने से गयी जान

admin

सागर में बारिश के पहले जलभराव से निपटने हो रहा ये इंतेज़ाम

admin

बीना कर से टकराकर यात्रियों से भरी बस पलटी कार सवार की मौत

admin

Leave a Comment