sagarmanthanam
Image default
चिकित्सा

कुल 510 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे, आज चौदह मरीजों की आई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 700 पार

चौदह मरीजों की आई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

अब तक कुल 510 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं, आज चौदह मरीजों की आई कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 700 के पार। 

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को 14 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 42 वर्षीय महिला दलपतपुर, 68 वर्षीय महिला बिहारीजी मंदिर के पास सागर, 40 एवं 80 वर्षीय पुरुष मकरोनिया, 23 एवं 24 वर्षीय पुरुष सदर बाजार, 93 वर्षीय पुरुष तिगोड़ा शाहगढ़, 60 वर्षीय पुरुष शनिचरी, 48 वर्षीय पुरुष शास्त्री वार्ड, 39 वर्षीय पुरुष भगत सिंह वार्ड, 35 वर्षीय पुरुष बरोदिया कलाॅ, 65 वर्षीय पुरुष षिवाजी वार्ड, 48 वर्षीय पुरुष बड़ा बाजार एवं 62 वर्षीय पुरुष बरोदा रहली जिला सागर निवासी शामिल है।

Related posts

दो डॉक्टर हुए संक्रमित, 3 की मौत।

admin

 कलेक्टर एवं एसपी ने किया किल कोरोना अभियान सर्वे का शुभारंभ

admin

38 साल तक उल्टा दिल लेकर घूम रहे थे पंडित जी।

admin

Leave a Comment