sagarmanthanam
चिकित्सा

दो डॉक्टर हुए संक्रमित, 3 की मौत।

सागर में बीएमसी से दो युवा डॉक्टरों समेत 12 हुए कोरोना पोसिटिव।
  • 12 की रिपोर्ट पॉजिटिव
  • 3 की मौत
  • 5 हुए डिस्चार्ज   
सागर। कोरोना का कहर सागर में थमने का नाम नहीं ले रहा। स्वतंत्रता दिवस के दिन बीएमसी में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गयी। वहीं कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे बीएमसी के दो युवा डॉक्टरों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। यहां हर रोज़ एक दर्जन से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। शनिवार को 12 लोगों की रिपोर्ट पोसिटिव आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 865 हो गयी है। “वहीं 3 लोगों की जान भी कोरोना ने लेली” है। मृतकों में एक दमोह, एक छतरपुर और एक संगार से हैं। इसके साथ ही कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा अब 41 हो गया है।

शनिवार को पांच लोग कोरोना को मात देकर घर वापस भी लौटे हैंजिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

कहाँ मिले कितने संक्रमित

ये दोनों डॉक्टर हुए संक्रमित

32 बीएमसी कैंपस
26 बीएमसी कैम्पस
50 वर्षीय पुरुष केशव गणजे वार्ड से
64 वर्षीय पुरुष दयानंद वार्ड
72 साल के पुरुष कृष्णा नगर मकरोनिया
64 वर्षीय पुरुष गांधी चौक वार्ड से
68 वर्षीय महिला रामपुरा वार्ड
42 वर्षीय पुरुष कैंट
32 वर्षीय पुरुष बताशा वाली गली
65 वर्षीय पुरुष सुभाष वार्ड
64 वर्षीय पुरुष शंकरगढ़
36 वर्षीय पुरुष अभिनंदन वार्ड मकरोनिया

 


 

 

Related posts

गरीब की ज़िंदगी मे चमत्कार नहीं होते न कोई जादुई चिराग मिलता है न परियां ही आती हैं

admin

 कलेक्टर एवं एसपी ने किया किल कोरोना अभियान सर्वे का शुभारंभ

admin

आखिर हर्ज ही क्या है मास्क के इस्तेमाल में, अब तो यह भी मान गए

admin

Leave a Comment