sagarmanthanam
न्यूज़

सागर जिले के पटवारी का पैसे लेते वीडियो वायरल

शिव ज्योति के राज में किसानों से वसूली

सागर जिले के पटवारी किस तरह खुलेआम लगाते हैं पीएम और सीएम किसान योजना की दुकान  

सागर। प्रदेश में उपचुनाव हैं और सरकार किसानों को मनाने में जुटी है। ऐसे में राजस्व मंत्री जिनको खुद चुनाव की कसौटी पर उतरना है। उन्ही के पटवारी महोदय दुकान चला रहे हैं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो खुरई तहसील के ग्राम भरछा हल्का के पटवारी सुरेन्द्र यादव मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि का पंजीयन करने के एवज में खुलेआम किसानों से रुपये वसूल रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की किसतरह लोग इन पटवारी महोदय को जेब से निकलकर रुपये देते जा रहे हैं। ये शिवराज का मध्यप्रदेश है जहां किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए घूस देनी पड रही है।  “यहां बता दें की देश भर के किसानों को आर्थिक राहत पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने पीएम किसान कल्याण योजना की शुरुआत की है”  इसे लागू हुए 20 महीनें से ज्यादा का वक्त हो चुका है। पीएम किसान सम्मान निधि से देशभर के कोरोड़ों किसान लाभान्वित हो रहे हैं। केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत अब सातवीं किस्त भेजने की तैयारी अंतिम चरण में है। ऐसी में प्रदेश के मुखिया ने प्रदेश सरकार की तरफ से चार हजार देने का ऐलान किया है। तो वहीं केंद्र छः हजार दे रहा है। कुल मिलाकर किसनों को दस हजार का लाभ मिलने वाला है। लेकिन इस लाभ को लेने के लिए पटवारी वसूली कर रहे हैं।

Related posts

सागर में बारिश के पहले जलभराव से निपटने हो रहा ये इंतेज़ाम

admin

रामबाई को एक विषय में री आई है लेकिन उनके जज़्बे को सलाम

admin

सागर जिले के 1700 साल पुराने इतिहास से उठेगा पर्दा, एरन नगरी में उत्खनन शुरू

admin

Leave a Comment