3 मई तक बड़ा लॉकडाउन
छत्रपाल सिंह
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना मुद्दे पर देश को संबोधित करते हुए लाॅकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है उन्होनें कहा है कि हमे कठोर कदम उठाने होंगे लोगों को डटकर कोरोना से मुकाबला करना होगा और लोगों ने किया भी है उन्होने कहा है 20 अप्रैल तक हर कस्बे, राज्य, थानों को बारीकी से परखा जाएगा और इसका मूल्यांकन लगातार किया जायेगा जो इस अग्नि परिक्षा में सफल होंगे वहां पर 20 अप्रैल से कुछ अनुमति दी जा सकती है लेकिन यह अनुमति सशर्त होगी अगर लाॅकडाउन के नियम टूटते है तो सारी अनुमति तुरंत वापिस लेली जाएगी इसलिए खुद का लापरवाही करनी है और न किसी को करने देना है.
उन्होंने आगे कहा है कि कल सरकार की तरफ से एक विस्तृत गाइड लाइन जारी की जायेगी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से सभी का ध्यान रखा गया है और आगे भी किया जाएगा देश में दवा से लेकर राशन के भंडार पर्याप्त है चिंता की कोई बात नहीं है.
पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि लोग लाॅकडाउन का पालन करें, घर के बुजुर्गो का ध्यान रखे, कोरोना से मिलकर लड़े कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें, जहां है वहां रहे सुरक्षित रहे उन्होंने लोगों के परिवार के स्वास्थ्य की मंगल कामना की है बता दें की इससे पहले प्रधानमंत्री ने 19 मार्च और 24 मार्च को राष्ट्र को संबोधित किया था. साथ ही रविवार 22 मार्च को एक दिन के श्जनता कर्फ्यूश् की भी घोषणा की थी.
मोदी ने देश की जनता से की ये अपील
देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी बुजुर्गों का ध्यान रखें, सभी लॉकडाउन का पालन करें, अपने घरों से बीना मास्क के न निकले और घर पर बने मास्क का प्रयोग करें, आरोग्य सेतु डाउनलोड करें, गरीबों की देखभाल करें, कोरोना योद्धाओं का आदर करें.

