सागर। आपने फैशन शोस में अजीबोगरीब परिधानों में कैटवाक करती, अपनी नज़ाकत से शोखियाँ बिखेरती सुंदरियों को देखा होगा। लेकिन स्मार्ट सिटी में शामिल सागर में जो नज़ारा देखने को मिला उसपर यक़ीन कर पाना मुश्किल है। डेरी फार्म की महारानी को जो परिधान पसंद आया उसे बेरिकेट कहते हैं। ,,,,जिसे रास्तों से वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन सैर पर निकली भैसों के एक झुंड के सामने यह बेरिकेट आया तो उसके बाद जो हुआ वो लोटपोट कर देने वाला था।
बेरिकेट लेकर चल पड़ी भैंस
,,, एक भैंस बेरिकेट लेकर ऐसे चलदी मानो कोई कॉस्ट्यूम पसंद आ गया हो। “जब डेरिफार्म कि महारानी इसे पहनकर अपनी सहेलियों के साथ सड़क पर निकली तो बिजलियाँ कौंध गयीं” कई मीटर तक वॉक सफल रहा। लोगों ने भी स्मार्ट सिटी की इस स्मार्ट भैस की जमकर तारीफ की। लेकिन जब ये भैंस इसे उतारने को तैयार दिखाई न दी ,,,,तो लोगों ने इस बेरिकेट को हटाकर फैशन शो खत्म किया।

डॉ हरीसिंहगौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी रोड पर एसपी आफिस के सामने इस नज़ारे को देखने हर कोई जैसे थम सा गया।
इन दिनों स्मार्ट सिटी बन रहे सागर में कई प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है। करोड़ों की लागत से शहर को स्मार्ट बनाने प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। लेकिन पालतू और आवारा पशुओं का जमावड़ा शहर की सड़कों पर आम है। जो स्मार्टसिटी वालों की स्मार्ट सोच की अक्सर अपनी स्मार्टनेस से किरकिरी कर ही देता है।
