डॉ राकेश सोनी के माउथ ऑर्गन की धुन पर झूम रहा सोश्यल मीडिया
सागर। ये जो वीडियो में माउथ ऑर्गन बजा रहे हैं। सागर के डॉ हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्विद्यालय के प्रोफेसर राकेश सोनी जी हैं। पेरफॉर्मिंग आर्ट डिपार्टमेंट में पिछले कई दशकों से जुड़े रहे डॉ राकेश सोनी देश मे थियेटर की दुनिया का जाना माना नाम है।
अभिनेता मुकेश तिवारी
इसी विश्वविद्याल से चायना गेट से कॅरियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड अभिनेता मुकेश तिवारी और दुश्मन फ़िल्म में बेस्ट अभिनेता इन नेगिटिव रोल के अवार्ड से नवाजे गए आशुतोष राणा भी थिएटर किया करते थे।
आशुतोष राणा
अभिनेता आशुतोष राणा
मशहूर अभिनेता गोविंद नामदेव भी इसी विश्वविद्यालय और सागर की माटी से जुड़े हुए हैं।
अभिनेता गोविंद नामदेव
इन सबके साथ शुरुआती दिनों में सागर में थिएटर को रोपने का काम डॉ राकेश सोनी ने किया। वे अब भी लगातार नई पीढ़ी को अभिनय की बारीकियां बताते हैं। युवाओं में पूरी तरह घुलमिल कर काम करने के कारण ये युवाओं के चहेते टीचर बने हुए हैं।
युवाओं के चहेता
युवाओं के चहेते सर
इन दिनों माउथ ऑर्गन बजाते हुए इनका वीडियो सोश्यल मीडिया पर खास वायरल हो रहा है। जिसमे गुलाबी आंखे जो तेरी देखी की धुन से ये सम बांध रहे हैं। राकेश सोनी ने सागर शहर को थिएटर की नई ऊंचाइयां दी हैं और केंद्रीय विश्वविद्यालय में वे अब भी लगातार अभिनय के नए आयाम खड़े कर रहे हैं।