विधायक ने उठाया मासूम के इलाज का बीड़ा परिवार जन से मिलकर मदद का बढ़ाया हाथ।
-
मुख्यमंत्री से करेंगे मदद की अपील
सागर। बिटिया सृष्टि के निवास पर पहुँचकर सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने बिटिया के स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही परिवार जनों को दिलाया बिटिया के इलाज हेतु हर संभव मदद का भरोसा|

अप्लास्टिक एनीमिया की बीमारी से लड़ रही तिली वार्ड निवासी सृष्टि चौरसिया के निवास पर सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने पहुँचकर बिटिया का कुशलक्षेम जाना विधायक श्री जैन को परिवार जनों ने बिटिया की गंभीर बीमारी के बारे मैं बताया जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि इस बीमारी का इलाज केवल BONE MARROW TRANSPLANT ही है इसके बाद सृष्टि पूरी तरह से स्वास्थ्य हो पाएगी
लेकिन इस इलाज का खर्च लगभग 19 लाख रुपये है और सृष्टि के पिता नरेंद्र चौरसिया, सिविल लाइन में पान की दुकान लगाते है और आर्थिक स्थिति इतनी नहीं कि इलाज का खर्च उठा सके विधायक श्री जैन ने परिजनों को बिटिया के इलाज हेतु व्यक्तिगत रूप से राशि सौपी साथ ही उन्होंने कहा कि वे ” माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से बिटिया के इलाज हेतु मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से जल्द से जल्द राशि स्वीकृत करने हेतु आग्रह करेंगे जिससे समय रहते बिटिया का इलाज हो सके”
एवं बिटिया जल्द स्वस्थ हो साथ ही विधायक श्री जैन ने बिटिया के इलाज हेतु आर्थिक तौर पर मदद करने वाले सभी समाजसेवी संगठनों व नागरिकों धन्यबाद किया!
इस दौरान मुकेश साहू रोटरी मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन नितिन जैन राहुल चौरसिया उपस्थित रहे
