sagarmanthanam
न्यूज़

शरीर से अलग हुआ महिला का हाथ, लेकिन बाइक से बंधा रहा बैग, दो मासूम भी सुरक्षित

भीषण हादसा

ट्रक की चपेट में आया बाइक पर जा रहा परिवार, महिला का हाथ और आंख हुए शरीर से अलग।

घायलों के साथ 108 एम्बुलेंस में बाल बाल बचे मासूम

दुर्घटना में महिला का हाथ और आंख शरीर से अलग हो गयी। परिवार सड़क पर तड़पता रहा महिला बार बार अपने बच्चों के पास जाने की कोशिश करती रही। 

बाइक से बंधा बैग नहीं हुआ अलग

हादसा मालथोन थाना अंतर्गत ग्राम बरोदिया कला धामोनी ब्रिज के पास हुआ है। हादसे की वजह सामने नहीं आई है लेकिन बाइक पर सवार दोनयुवकों को भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं एक डेढ़ और तीन साल के मासूम फिलहाल सुरक्षित हैं। मौके पर पहुंची 108 व पुलिस प्रशासन द्वारा घायलों को मालथौन ले जाया गया जहाँ से घायलों को सागर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

Related posts

सागर में कोरोना की स्पीड पर ब्रेक लगाने प्रशासन ने इसपर दिया ध्यान।

admin

पं इंद्रेश जी उपाध्याय आएंगे सागर  30 से 5 फरवरी तक होगी कथा, विधायक की मौजूदगी में संचालन समिति सहित 25 समितियों का हुआ गठन

admin

सागर में बारिश के पहले जलभराव से निपटने हो रहा ये इंतेज़ाम

admin

Leave a Comment