sagarmanthanam
धर्म

बच्चों की झांकियों ने खींचा ध्यान, देखकर देखते ही रह गए

बच्चों की बनाई झांकियां भी देखिए

 

सागर। अनंत चतुर्दशी पर गणेशोत्सव में बड़ी-बड़ी

झांकियों के बीच, बच्चों की बनाई छोटी छोटी गाड़ियों पर विसर्जन के लिए जाती नन्ही नन्ही गणेश प्रतिमाओं का नज़ारा देखने वालों का मन मोह गया। बाकायदा छोटा सा डीजे जिसमे भक्ति गीत बज रहे हैं, लाइटिंग की भी पूरी व्यवस्था है। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ उत्सव में हिस्सा लिया। इनकी झांकियां आकर्षण का केंद्र तो रही ही साथ साथ निश्छल आस्था को भी प्रदर्शित कर रही थी। सागर में गणेशोत्सव पर लेहदरा नाका और चितोर पर प्रतिमाएं पहुंची। वहीं शहर के तालाब पर चल रहे कार्य के चलते आम लोग भी घरों में रखी मूर्तियां विसर्जित नहीं कर सके। राहतगढ़ वाटरफॉल पर जाना तक प्रतिबंधित रहा।

Related posts

कल चोरी छिपे हटाया जा रहा था देवस्थल, आज किया यथावत स्थापित

admin

कुंभ बारा साल में एक बार आता है लेकिन भागवत कथा ऐसे करोड़ों करोड़ कुंभों के समान है – पं इंद्रेश जी महारा

admin

बुंदेलखंड के पन्ना में बलदाऊ जू का 144 साल पुराना मंदिर।

admin

Leave a Comment