sagarmanthanam
न्यूज़

जब चलती हुई गाड़ियों के सामने आकर गाड़ी रुकवाने वाले बच्चों के बारे में जानकारी मिली तो पता चला चौकाने वाला सच

जब चलती हुई गाड़ियों के सामने आकर गाड़ी रुकवाने वाले बच्चों के बारे में जानकारी मिली तो पता चला चौकाने वाला सच 

 

सागर। अक्सर सड़क पर कहीं आते – जाते वक्त या सिग्नल पर या किसी बाजार में कुछ खरीदारी करते वक़्त लोगों को कुछ बच्चे घेर लेते हैं। हमारे देश में गरीबी और कई कारणों से बच्चों की ज़िंदगी एक चुनौती बन जाती है। सरकार से मिलने वाली बच्चों को उनके शिक्षा और भोजन जैसी कई सुविधाएं उनतक पहुंचती भी नहीं।

लेकिन यकीन मानिए राहतगढ़ में जो हो रहा था वह खतरनाक था। वाहन चालकों और बच्चों दोनों केलिए जान का जोखिम था।आपको अक्सर इन जगहों पर बच्चे मिल जाते हैं जो आपके आस पास आकर भीख मँगबे लगते हैं। लेकिन राहतगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई थी। की यहां कुछ बच्चे चलती हुई गाड़ियों के सामने आकर उन्हें रोककर लोगों से भीख मांगते हैं।

कुछ बच्चे भोपाल स्टैंड के पास ऐसा कर रहे थे। जो गाड़ियों के सामने आकर लोगों को रोककर उनसे पैसे मांगते थे। हादसों को न्यौता देते ये बच्चे आखिर ऐसा करके अपनी जान जोखिम में क्यों डाल रहे हैं। क्या कोई जबरजस्ती इनसे ऐसा करने को तो नहीं कहता। इन्ही सब सवालों का जवाब ढूढने विशेष किशोर पुलिस इकाई को राहगीरों ने परेशान होने के बाद सूचना दी। सूचना मिलते ही विशेष किशोर इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने किया राहतगढ़ का निरीक्षण किया कुछ ही देर में बच्चे आये और गाड़ियों को रोकने लेजे तभी भिक्षावृत्ति करते हुए पाए गए बच्चों से पूछ तांछ शुरू हुई। बच्चे घबराए हुए थे भागना चाहते थे। लेकिन समझाने पर उनके घर का पता लगाया गया। अब पुलिस माता पिता के पास पहुंची टीम की इंचार्ज ज्योति तिवारी ने अभिभावकों को जमकर फटकार और चेतावनी दी।

देखने मे ठीक ठाक वेशभूषा वाले बच्चों के माता पिता को चेताया गया कि अगर इन बैगचों को फिर भेज गया तो आप पर कार्रवाई होगी। ये जिम्मा है विशेष किशोर पुलिस इकाई और चाइल्ड लाइन टीम का की मिशन भिक्षावृत्ति के तरह ऐसे बच्चों को उनका अधिकार दिलाया जाए। बच्चों से चंद रुपयों के लिए उनका बचपन छीनने वालों पर कार्रवाई की जाए। ज्योति तिवारी ने बताया कि “अलग-अलग स्थानों में जाकर बालक एवं बालिकाओं द्वारा इस तरह का कार्य करते हुए उन्हें समझाइश देकर माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी”
टीम में ज्योति तिवारी, सतीश तिवारी, मुकेश यादव चाइल्ड हेल्पलाइन से वर्षा ठाकुर, सुषमा यादव खेमराज पटेल योगेश राठौर शामिल रहे।

Related posts

कुदरत का कहर बहा ले गया भ्रष्टाचार

admin

मुर्दे चीख रहे हम हम ज़िंदा हैं

admin

साहू समाज में आंतरिक कलह, एक धड़ के आरोपों के बाद अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने प्रेसवार्ता कर दी सफाई

admin

Leave a Comment