sagarmanthanam
न्यूज़

जब माता पिता अपना फर्ज न निभा सके तो पुलिस की विशेष किशोर पुलिस इकाई ने इलाज के लिए कराया राज़ी

 

बेदर्द माता-पिता बड़ी मुश्किल से हुए अस्पताल जाने को तैयार

बण्डा।माता पिता अपने बच्चों की मामूली सी तकलीफ पर तडप जाते है। अगर किसी बच्चे का स्वास्थ्य खराब होता है तो अपनी प्रॉपर्टी तक बेचने को तैयार होकर बच्चों को हर हाल में ठीक करने की कोशिश में जुट जाते हैं। लेकिन इसका उलट नजारा पुलिस थाना बिनैका अंतर्गत ग्राम हिंडोरिया में देखने को मिला। जहां माता-पिता गंभीर रूप से बीमार अपनी बच्ची को शासन प्रशासन की मदद के बावजूद भी इलाज कराने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। ऐसे समय विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं पुलिस थाना बिनैका ने काफी समझा-बुझाकर बच्ची के माता-पिता को इलाज के लिए तैयार कर पाए। बताया जाता है कि विशेष किशोर पुलिस इकाई को सूचना मिली थी कि ग्राम हिंडोरिया में एक परिवार की 11 माह की बच्ची के विशेष पार्ट इंफेक्शन होने से सड़ना गलना शुरू हो गई है। सूचना पर विशेष किशोर पुलिस इकाई की सदस्य “ज्योति तिवारी” मुकेश यादव चाइल्ड हेल्पलाइन से मोनू धरमू पटैल वर्षा ठाकुर एवं स्टाफ ने ग्राम हिंडोरिया पहुंचकर माता पिता के साथ बच्ची को लेकर सागर चिकित्सालय में भर्ती कराया। लेकिन माता पिता इतने बेदर्द निकले की तड़पती हुई बच्ची को बगैर किसी को बताए वापस घर लौट आए।

अस्पताल के माध्यम से जब विशेष किशोर पुलिस इकाई को जानकारी मिली तो उन्होंने पुनः हिंडोरिया में पहुंचकर माता पिता को समझाया लेकिन माता-पिता को अपनी बच्ची का कहीं से भी किसी भी प्रकार का लगाव देखने को नहीं मिला तो कुछ समझाने बुझाने तो कुछ पुलिस अंदाज में समझाने पर बमुश्किल माता पिता बच्ची को लेकर सागर जाने को तैयार हुए विशेष किशोर पुलिस इकाई की सक्रिय सदस्य ज्योति तिवारी ने बताया की सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन पहले बच्चे को लेकर सागर में भर्ती कराए था लेकिन माता पिता की बेरुखी के कारण बच्ची की जान फिर आफत में आ गई थी ऐसे समय कलेक्टर एवं एसपी सागर के दिशा निर्देशन में हम लोगों ने हिंडोरिया पहुंचकर प्रयास करके पुनः बच्ची को सागर चिकित्सालय में भर्ती कराएंगे।

Related posts

26 फरवरी को सागर सहित पूरे देश में बंद रहेंगे बाजार,

admin

13 साल में महज़ चार महीने में तैयार हुआ बस स्टैंड

admin

जब अपने मवेशियों को बचाने बाघ से लड़ गया एक चरवाहा

admin

Leave a Comment