
माफियाओं के खिलाफ प्रशासन एक्टिव मोड में, 15 चिन्हित निर्माणों पर कार्रवाई

कुख्यात अंबुज शर्मा के मकान पर चला बुलडोजर


कुख्यात अंबुज शर्मा के मकान पर चला बुलडोजर

सीएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को 15 चिन्हित माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। इसमें प्रशासन के निशाने पर ऐसे लोग हैं जिनका पूर्व में लंबा चौड़ा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। इसी के चलते मोती नगर क्षेत्र में कुख्यात अंबुज शर्मा का निर्माणों को ध्वस्त किया गया है।
अम्बुज के मकान के पास ही अवैध रूप से बने दो मकानों को ज़मीदोज़ किया गया है। जिनको जबरन कब्ज़ा कर बनाया गया था। इस दौरान विरोध की स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं बस स्टैंड पर सालों पुरानी ताज सोनू होटल व एक और दुकान को सील किया गया है।