sagarmanthanam
धर्म

जाने क्या है खास इस मंदिर में सागर झील किनारे है भगवान गणेश का यह अद्भुत मंदिर

शिवाजी महाराज के साम्राज्य से पहले निर्माण हुआ बुंदेलखंड में मराठाकाल के इस गणेश मंदिर का

● बुंदेलों और मराठों का 400 साल पुराना गणेश मंदिर
● 35 साल में बना अष्टकोणीय मंदिर
● 6 पीढ़ियों से एक परिवार कर रहा सेवा

सागर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 200 किलोमीटर दूर स्थित मराठों और बुंदेलों की संस्कृति का संगम। सागर जिले की लखाबंजारा झील पर स्थित है यह अष्टकोणीय स्वयंभू गणेश का मंदिर।

यहाँ के पुजारी 76 साल के गोविंद दत्तात्रेय अठावले इस मंदिर के पुजारियों की छठवी पीढ़ी के पूजारी हैं। उन्होंने बताया सन 1600 में यहाँ खुदाई में भगवान गणेश की यह मूर्ती मिली थी। 35 साल में महाराष्ट्र के कारीगरों ने 1640 में इस मंदिर को बनाकर तैयार किया। ये वो दौर था जब शिवाजी महाराज का परचम लहराया करता था। इसके बाद मराठाकाल में बाजीराव के साम्राज्य में इस मंदिर का स्वर्णिम दौर रहा। जहां बुंदेलों और मराठाओं का इतिहास लिखा गया जो नागपुर में आज भी सुरक्षित है।

जहां औरंगजेब से महाराजा छत्रसाल की विजय के गौरवगाथा लिखी गयी। उसी बुंदेलखंड का यह मंदिर एक प्राचीन धरोहर है। वर्षों पुराना यह मंदिर शिवाजी कालीन है। प्राचीन अष्टकोण के मंदिर को भारत का दूसरा गणेश मंदिर भी कहा जाता है, जहां के गर्भ गृह का निर्माण आठ कोणों में हुआ है। इसी पद्धति पर सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई का भी निर्माण हुआ है। सागर किले में रहने वाले मराठा शासकों की तस्वीरें किले में आज भी मौजूद है जो अब जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी के रूप में जाना जाता है। चार सौ साल बाद भी मराठा गणेश महादेव मंदिर ने अपनी भव्यता बनाकर रखी है। मंदिर में लगे संस्कृत अभिलेख में मराठा शासकों द्वारा इसकी स्थापना का उल्लेख है। परिसर में 350 साल पुराना राधाकृष्ण जी का भी प्राचीन मंदिर है।

● चंद्र पर बना है भगवान शंकर का शिवलिंग

यहां के शिवलिंग के बारे में यहां के पुजारी ने पुरानी अपनों पुरखों से सुनी दंतकथाओं के हवाले से बताया की 21 बैलगाड़ियों से मुगल काल के दौरान रामेश्वरं से यह शिलिंग यहां लाकर स्थापित किया गया। जिसमे महीनों का वक़्त लगा

Related posts

मंथन सहन करने की तरह है यही चिंतन है और इसके बिना ठाकुर जी नहीं मिलते – पं इंद्रेश जी महाराज

admin

साहू समाज में आंतरिक कलह, एक धड़ के आरोपों के बाद अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने प्रेसवार्ता कर दी सफाई

admin

चार परुषार्थों धर्म, अर्थ, काम, और मोक्ष के पीछे भागते  हुए पांचवे पुरुषार्थ प्रेम को भूल जाते हैं – पं इंद्रेश जी महाराज

admin

Leave a Comment