sagarmanthanam
Image default
Uncategorizedन्यूज़

सागर में कोरोना की स्पीड पर ब्रेक लगाने प्रशासन ने इसपर दिया ध्यान।

सागर में कोरोना की स्पीड पर ब्रेक लगाने प्रशासन ने इसपर दिया ध्यान।

  • जिले के 150 अस्पतालों का मेडिकल वेस्ट जबलपुर में होता है नष्ट।

  • हफ़्सीलि में तैयार जल्द शुरू होगा इंसीनरेटर।

सागर। कोरोना की जकड़ में फस चुका सागर, जहां हर दिन एक दर्जन की रफ्तार से मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को फिर 13 नए मामले सामने आये हैं। अब तक 700 से अधिक लोगों को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

ऐसे में बायोमेडिकल वेस्ट कलेक्शन वाहनों पर प्रशासन की पैनी नज़र होगी। ताकि इस संक्रमित वेस्ट को सुरक्षित नष्ट किया जा सके। इसमें जीपीएस ट्रैकिंग के जरिये कलेक्शन करने वाले वाहनों की ट्रैकिंग स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से की जायेगा कलेक्टर दीपक सिंह ने बायो मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निपटारे के संबंध में आयोजित बैठक में प्रदूषण नियंत्रण के अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिले में मेडिकल कॉलेज, शासकीय/अषासकीय अस्पतालों, नर्सिंग होम, पैथलाजी, क्लीनिक से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का सुरक्षित निपटारा करायें। सुरक्षित निपटारा न होने पर जन स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हो सकता है।
इसकी सतत मॉनीटरिंग की जाये। “कलेक्टर ने मेडिकल वेस्ट के संबंध में एक उप समिति बनाकर सभी अस्पतालों के निरीक्षण भी करने के निर्देष दिये”। मेडिकल वेस्ट के विनिष्टीकरण के लिये ले जाने वाले वाहनों की जीपीएस ट्रेकिंग से वाहन कहां-कहां से वेस्ट एकत्रित कर रहे हैं। नियमित रूप से संचालित हो रहे है इसका पता चल सकेगा।
बैठक में नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एमएस सागर, प्रदूषण नियंत्रण के डा. आरके जैन, मेडिकल वेस्ट की एजेंसी डेविस सार्जिको के प्रतिनिधि, परियोजना अधिकारी डूडा ज्योति चौहान और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

बायोमेडिकल वेस्ट
  • डेविस सर्जिको करती है वेस्ट निपटारा
बैठक में बताया गया कि वर्तमान में जिले के लगभग 150 अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लीनिक, पैथलाजी के मेडिकल वेस्ट का निपटारा अनुबंधित एजेंसी डेविस सर्जिको द्वारा किया जा रहा है। एजेंसी द्वारा वाहनों से वेस्ट जबलपुर भेजकर विनिष्टीकरण कराया जा रहा है। अब सागर के ही ग्राम हफसली में एजेंसी का इंसीनेटर तैयार हो गया है जो जल्द ही शुरू हो जायेगा। तब यही विनिष्टीकरण का कार्य शुरू होगा।

    अब बनेगा रोड

कलेक्टर ने ली बैठक
बैठक में कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी को हफसली के प्लान्ट तक सड़क के डामरीकरण करने के निर्देष दिये जिससे कि वहा तक मेडिकल वेस्ट के वाहन आसानी से पहुंच सके। उन्होंने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी और एजेंसी के प्रतिनिधियों को समन्वय के साथ मेडिकल वेस्ट के निपटारे एवं बिलों के भुगतान के संबंध में निर्देष दिये।

Related posts

Monterey: Bear Spotted At Jacks Peak Park

admin

Why Are Hummingbirds Flocking To UC Davis?

admin

A Bar’s Best Friend: Britain’s Pub Dogs – in Pictures

admin

Leave a Comment