sagarmanthanam
न्यूज़

पुलिस की सघन चेकिंग में पकड़ी गई 36 लाख 95 हजार की राशि,,

सुरखी उपचुनाव

मतदान से पहले पुलिस की सघन चेकिंग में
पकड़े गए 36 लाख 95 हजार की राशि,,

सुरखी विस के बिलहरा ले जा रहा था व्यापारी।
– आयकर विभाग कर रहा जांच

सागर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान को कुछ घंटे बाकी हैं। ऐसे में हइप्रोफाइल मानी जा रही सुरखी सीट को लेकर प्रशासन भी अलर्ट पर है। बीती रात सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह के आदेशा पर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह द्वारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं पर स्टेटिक सर्विलेंस टीम, फ्लाइंग स्कॉयड टीम एवं अतिरिक्त पुलिस बल, केंद्रीय पुलिस बल के द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान गत रात में बमोरी तिराहा पर अतिरिक्त पुलिस बल एवं सुरखी थाना के बल ने वाहन चेकिंग के दौरान टवेरा गाड़ी जिसका नंबर एमपी 15 बीए 1578 को रोका और चेकिंग करने पर गाड़ी में सवार श्री दिनेश जैन जो कि बैग में रूपये 36 लाख 95 हजार की राशि लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिलहरा जा रहे थे। पूछताछ करने पर दिनेश जैन द्वारा बताया गया कि बिलहरा में उनका सत्यम ट्रेडर्स के नाम से अनाज का व्यवसाय है। जिसके लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया, गुजराती बाजार की शाखा से उक्त राशि निकालकर में जा रहा हूँ। पूछताछ पर जब उन्होंने कागजात उपलब्ध नहीं कराए तो उन्हें सुरखी थाना ले जाकर राशि जब्त की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एवं सुरकी थाना प्रभारी श्री आनंद राज द्वारा पूरे मामले की छानबीन की गई।

10 लाख से ज़्यादा रकम नियम अलग

एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि 10 लाख से अधिक की राशि होने पर उनके द्वारा आयकर अधिकारी अनूप गुप्ता को मामले के परीक्षण का दायित्व सौंपा गया।

Related posts

पर्दे में बेपर्दा होने का कारोबार हुआ बेपर्दा।

admin

लकड़ी के टाल में लगी आग भीषण आग

admin

बीना के लिए अंडरब्रिज बना बड़ी आफत

admin

Leave a Comment