sagarmanthanam
प्रशासन

एनएच 26 से बेशकीमती भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

NH 26 से हटाया अतिक्रमण, बमोरी चौराहे से कराई गई बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त।

रहली-नरसिंहपुर-सागर को जोड़ने वाले रोड पर संचालित हटालें हुई ज़मीदोज़


सागर। शहर के गली मोहल्लों से लेकर नेशनल हाइवे तक प्रशासन के बुलडोज़र माफियाओं के निर्माण ध्वस्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना भू-माफिया मुक्त मध्य प्रदेश के तहत कलेक्टर दीपक दीपक सिंह के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम, जिला एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-26 बमोरी चौराहे से बेशकीमती भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई है।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, सीएसपी रामबरन प्रजापति, अमृता दिवाकर, तहसीलदार अजेंद्र प्रजापति, पुलिस बल सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

दुर्घटनाओं को रोकने की कार्रवाई

कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर जिले को अतिक्रमण मुक्त करने कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-26 बमोरी चौराहे पर रहली-नरसिंहपुर-सागर को जोड़ने वाली बाएं तरफ की रोड पर कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा था। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। अनुविभागीय अधिकारी, पवन वारिया

Related posts

कल चोरी छिपे हटाया जा रहा था देवस्थल, आज किया यथावत स्थापित

admin

साल के आखरी तक शहर में दौड़ेंगे 30 सिटी बसें, डेयरी विस्थापन और दीनदयाल रसोई पर भी बनी सहमती।

admin

विधायक शैलेन्द्र जैन और कलेक्टर ने किया सागर मंथन

admin

Leave a Comment